गरियाबंद

गरियाबंद लौटे 3 दंतैल, नेशनल हाईवे एक घंटा तक रहा जाम
09-Aug-2022 2:47 PM
गरियाबंद लौटे 3 दंतैल, नेशनल हाईवे एक घंटा तक रहा जाम

मैनपुर, 9 अगस्त। गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में 3 दंतैल लौटे। झुंड से दो हाथी बिछड़ कर शोभा, राजापडाव, गौरगाव क्षेत्र में विचरण कर रहा था, बिछड़े हाथी में से एक हाथी सोमवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 130सी मैनपुर देवभोग मार्ग में पहुच गया, जिसके चलते नेशनल हाईवे 130सी में दोनों तरफ वाहनों की लंबी काफि़ला लग गई, एक घंटे तक सडक़ जाम रहा।

बिछड़े हाथी डुमरघाट के तरफ नेशनल हाईवे को पार कर बढ़ रहा है एक घंटे तक सडक़ जाम होने के बाद अभी आवागमन बहाल हो गया है और हाथीमित्र दल के साथ वन विभाग का अमला निगरानी कर रहा है सभी गांवों में इसकी सूचना दे दी गई है कि लोग जंगल में न जाए और हाथियों से छेड़छाड़ न करें।


अन्य पोस्ट