गरियाबंद

डीएवी स्कूल में शिक्षक मीटिंग संपन्न
07-Aug-2022 6:50 PM
डीएवी स्कूल में शिक्षक मीटिंग संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 अगस्त।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में पालक, बालक, शिक्षक मीटिंग का आयोजन संपन्न हुआ। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मैनपुर ब्लॉक क्षेत्र के  एक मात्र सीबीएसई स्कूल है  जो सी बी एस ई शिक्षा के पढ़ाई के साथ साथ प्रत्येक एक्टिविटी के लिए जाना जाता हैं। शिक्षा सत्र 2022- 23 के लिए पालक बालक मीटिंग में  छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। डीएवी स्कूल पहुंचकर अपने छात्रों का पढ़ाई का स्तर को जानने व यूनिट टेस्ट के रिजल्ट को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह दिखने को मिला।   

संस्था के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने सभी अभिभावकगणों  से चर्चा करते हुए बताया कि पालकगण घर में होमवर्क हेतु प्रेरित करें। अभिभावकगण अधिक से अधिक समय दें। एवं छात्रों को टिफिन के साथ स्कूल भेजें व छात्र- छात्रों को कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल अवगत कराए।  छात्र -छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर रहेगी। 
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी, शिक्षक पी एल जायसवाल, अमित साहू, उमेश साहू, अजय नागेश, बसंत मेहेर, राकेश साहू, दीपक कुमार साहू, रमेश यदु, लीना पटेल, ज्योति कश्यप, शैलेस यादव, शैलेश कुलदिप आदि उपस्थित रहें।
 


अन्य पोस्ट