गरियाबंद

स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रसंघ गठित
04-Aug-2022 6:11 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रसंघ गठित

नवापारा-राजिम, 4 अगस्त। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अभनपुर में शालेय छात्रसंघ का गठन हुआ। जिसमें हेड ब्वाय के लिए 12 वीं का छात्र हर्षवर्धन साहू निर्वाचित हुआ तथा हेड गर्ल शिवानी साहू, स्पोट्र्स हेड हेमन्त साहू एवं वैदेही साहू, कल्चरल हेड नितेश राजपूत एवं खुशबू शर्मा तथा डिस्पीलिन हेड विवेक साहू एवं चन्द्रिका और क्लीनिंग हेड अंशुल तिवारी एवं अक्षरा भूते चूने गये। विदित हो कि राज्य सरकार की महती योजना के तहत शिक्षा में उत्तरोत्तर परिवर्तन करते हुए पिछले सत्र से अंग्रेजी स्कूल खोला गया है।

जिसमें कोरोना के चलते यह छात्रसंघ का चुनाव नहीं हो पाया था। इस बार विद्यार्थी गण अपने मताधिकार का प्रयोग करके चुनाव के माध्यम से शालेय छात्रसंघ का गठन किये।


अन्य पोस्ट