गरियाबंद

सेवानिवृत्त सूबेदार का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
04-Aug-2022 4:37 PM
सेवानिवृत्त सूबेदार का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त।
क्षेत्र के छोटे से गांव आलेखुंटा में 1998 में 24 वर्ष पूर्व एक गरीब आदिवासी परिवार का एकलौता पुत्र ओमप्रकाश ध्रुव देशभक्ति का जजबा लेकर देशसेवा के लिए अपने सिर पर कफन बांधकर घर, परिवार और गांव को छोडक़र सेना में भर्ती हो गया था। जो आज सेवानिवृत होने के बाद परिवार के बीच वापस लौट आया। 

इस दौरान उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा था।एक सिपाही से लांस नायक, नायक, हवलदार और फिर सूबेदार के पद से रिटायर होने वाले सैनिक के स्वागत में पुर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति चन्द्रकला धु्रव, सरपंच महेश सिन्हा, जनपद सदस्य कमल नारायण साहू, भाजपा नेता परदेशी राम साहू, किशोर देंवागन, टीकम चन्द साहू, पूर्व सरपंच जगदीश धु्रव, झाड़ू राम सिन्हा, योगेन्द्र धु्रव सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट