गरियाबंद

जतमई घूमने जा रहे बाईक और कार में भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
29-Jul-2022 2:54 PM
जतमई घूमने जा रहे बाईक और कार में भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जुलाई।
टवेरा और बाईक के भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हैं। तीनों युवक बाइक से जतमई घूमने जा रहे थे, तभी टवेरा गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना छुरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार महासमुंद बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम फिरगी के रहने वाले 6 युवक अलग-अलग दो मोटरसाइकिल में जतमई धाम घूमने जा रहे थे। तभी जतमई से 1 किमी पहले ही विपरीत दिशा से आ रही टवेरा वाहन की चपेट में आ गए। तवेरा वाहन और मोटरसाइकिल के भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक रूपकुमार धु्रव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक भोला राम और नंदू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही छुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इधर  वाहन चालक  मौका देखकर वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस ने छुईहा गांव के पास नाकाबंदी कर पकड़ा और छुरा थाना लाया गया।
 


अन्य पोस्ट