गरियाबंद
स्कूली दिव्यांग बच्चों को सहयोग की पहल
26-Jun-2022 2:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छुरा, 26 जून। ब्लॉक के जय मां शीतला ब्लड ग्रुप सेवा समिति के द्वारा लगातार दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सहयोग दे रहे हैं।
छुरा ब्लॉक के अलावा अन्य का अन्य ब्लॉक में भी सहयोग करने के लिए जय मां शीतला ब्लड समिति आगे आ रही है, वहीं फिंगेशवर ब्लॉक का दिव्यांग छात्र नमन कुमार साहू पिता भागवत साहू माता गिरजा साहू ग्राम जेंजरा जिन्हें समाज कल्याण विभाग से गुरुवार को व्हीलचेयर दिलाया गया। इस अवसर पर मनोज पटेल रेडक्रास संरक्षक सदस्य व समाज सेवी पुनितराम ठाकुर ऋषि यदु,रेखराम ध्रुव आदि उपस्थित थे और जय मां शीतला ब्लड समिति का सदस्यों के द्वारा दिव्यांग छात्र के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे