गरियाबंद

मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे - सोनकर
17-Nov-2021 5:32 PM
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे - सोनकर

नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। नगर पालिका सभापति मंगराज सोनकर ने अपने वार्ड नं. 16 श्रीराम जानकी पारा एवं तिरंगी चौक गली में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। नगर में वार्ड में जो भी विकास कार्य करना है, उसे सबके सहयोग से प्राथमिकता के तौर पूरा किया जाएगा। मंगराज सोनकर ने बताया कि 10 लाख 47 हजार की लागत से 500 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। सीसी रोड बनने से आने-जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि शहर में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। इसी तरह आगे भी बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं पार्षद मंगराज सोनकर के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अंकित मेघवानी, संतोष सोनकर, सियाराम निषाद, दिलीप कहार, धनेश सोनकर, रुखमणी देवांगन, विशाखा बाई निषाद, उर्मिला यादव, रामेश्वरी देवांगन, लता देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट