गरियाबंद

ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 18 को
15-Nov-2021 6:14 PM
ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 18 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 15 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव का आयोजन 18 नवबंर को ग्राम खरहरी में  किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में पंजीयन 16 नंवबर तक किया जाएगा, जिसके लिये ब्लॉक नोडल संजीव साहू से मोबाइल नम्बर 8959886666 एवं गिरीश शर्मा से 9754704004 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये ब्लाक नोडल संजीव साहू ने बताया कि  महिला खेलकूद  में एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हालीबाल, रस्साकसी एवं तीरंदाजी  प्रतियोगिता होगी जिसके लिये  प्रतिभागी की आयु 31 दिसम्बर 2021 को  15 से कम एवं 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये  तथा युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, प्रहसन, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, तात्कालिक भाषण,  सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नृत्य, राउत  नाचा एवं बालक वर्ग में कबड्डी तथा खो खो प्रतियोगिता होगी जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग में आयु सीमा 31 दिसम्बर 2021 को 15 से कम एवं  40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये संगतकारों के लिये आयु बन्धन नहीं  है। प्रतिभागियों को आयोजन के दिवस अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कापी लाना होगा।


अन्य पोस्ट