गरियाबंद

इंदिरा-सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
01-Nov-2021 6:16 PM
इंदिरा-सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर।
रविवार को संगवारी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गई और उनके देश के लिए कार्यों को याद किया गया।

नवापारा के नेहरू गार्डन में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन स्वर्ण जीत कौर, जि.कां. सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष एवं नपा. उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत,  विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल मेघनाथ साहू, गोबरा नवापारा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बीरबल सिंह बंजारा, पार्षद अजय साहू, विक्रम भाई, रामेश्वर बांसवार, गिरवर रात्रे, रामा यादव, फागु राम देवांगन, अर्जुन साहू, ताराचंद साहू, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, अजय चक्रधारी, भागवत साहू, नीलकंठ साहू, घनश्याम साहू, माखन निषाद, मानसिंह धु्रव, सुनील शर्मा, आकाश सोना आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट