गरियाबंद
शहीद दिवस पर नकुल को दी श्रद्धांजलि
22-Oct-2021 5:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 22 अक्टूबर। थाना गोबरा नवापारा के टीआई एए अंसारी के निर्देश पर एएसआई श्री खांडे द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव को श्रद्धांजलि दी गई। नकुल ध्रुव नक्सली हमले में 2014 को शहीद हो गए थे। पुलिस स्मृति दिवस पर नगर के शास. हरिहर हाईस्कूल में उन्हें प्राचार्य, शिक्षकों सहित विद्यार्थियों व्दारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य संध्या शर्मा, व्याख्याता एफके दानी, एसएन देवंागन, सुषमा यादव, संतोष छाबड़ा, बीएल अवसरिया सहित अनेक शिक्षक, विद्यार्थी एवं पुलिस थाना के स्टाफ मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


