गरियाबंद
सब्जी विक्रेताओं ने राजिम विधायक को बताई समस्याएं, निराकरण का आश्वासन
13-Oct-2021 3:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 13 अक्टूबर। नगर पालिका के उद्घाटन व शिलान्यास के अवसर पर बाजार में नवनिर्मित पौनी पसरा के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे राजिम विधायक अमितष शुक्ल को बाजार में सब्जी विक्रेताओं ने बाजार में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समस्याओं की निराकरण की मांग की।
कांग्रेस नेता गेंद लाल सिन्हा ने बताया कि 10 वर्षों से वार्ड 9 नंबर सब्जी मार्केट असुविधाओं की मार झेल रहे हैं। उन्होंने विधायक को बताया कि न बिजली कनेक्शन, है न छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए कोई रखरखाव है।
नगर पालिका द्वारा जब चाहे तब नोटिस जारी कर दे जाता है। ऐसे में हमारे छोटे-छोटे सब्जी विक्रेता बहुत परेशान हैं। कई बार आवेदन देने पर भी नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
विधायक ने सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे