गरियाबंद

लखीमपुरी खीरी घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखा
12-Oct-2021 4:29 PM
लखीमपुरी खीरी घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर।
यूपी के लखीमपुरी खीरी घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने एफसीआई के सामने सोमवार को मौन व्रत रखकर विरोध जताया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक धरना दिया।

धरना के बाद कांग्रेसियों ने कहा कि यूपी के लखीमपुरी खीरी में किसानों के साथ हुई घटना काफी निंदनीय है। केन्द्र की सरकार पहले जबरदस्ती कृषि कानून लेकर आई। देश के अन्नदाता किसानों ने आवाज उठाई तो उसे दबाने का काम किया जा रहा है। लखीमपुरी में हुई घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए था, अभी तक नहीं किया गया है। आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री ने भी घटना पर कोई दुख प्रकट नहीं किया। इससे पता चलता है कि देश के प्रधानमंत्री क्या चाहते हैं। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से अत्याचार बढ़ रहे हैं। जनता महंगाई से दुखी हो चुकी है।
कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।

धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत, जीत सिंग, राजा चावला, रामरतन निषाद, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, राम कुमार शर्मा, पार्षद अजय साहू, विनोद कंडरा, माखन निषाद, अजय चक्रधारी, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, टिकेश गिलहरे, प्रभात जगत, अकाश सोना, अमित देवांगन, कुलदीप सोना उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट