गरियाबंद

चावल वितरण में घोटाले का आरोप, भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन
10-Oct-2021 6:39 PM
   चावल वितरण में घोटाले का आरोप,  भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन

गरीबों के हिस्से का चावल नहीं दे रही भूपेश सरकार-श्याम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोनाकाल में केद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने राशन दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी राजिम के निर्देश पर प्रभारी श्याम अग्रवाल नेतृत्व में कोपरा राशन दुकान के सामने धरना दिया।

इस अवसर पर श्याम अग्रवाल ने कहा कि राशन कार्डधारियों से इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिलने और निर्धारित से कम चावल प्राप्त होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल को राज्य सरकार द्वारा न बांटना गरीबों के साथ अन्याय है। उक्त चावल का वितरण छग राज्य के करीब दो करोड़ लोगों को 5-5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से नि:शुल्क दिया जाना है, लेकिन प्रदेश सरकार हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं दे रही है। जिसकी वजह से गरीबों को उनके हिस्से का चावल नहीं पाया। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सभी जरूरतमंदों को मुफ्त में चावल बांटने के लिए भेजा था। इसमें प्रदेश सरकार ने घोटाला किया, जो बेहद शर्मनाक है।  प्रदर्शन करने वालों में प्रभारी श्याम अग्रवाल के अलावा सह प्रभारी कमलेश साहू, दशरथ यादव, नंदु सिन्हा, झाड़ू तारक, षष्टम साहू, झगरू वर्मा, दौलत साहू, युवा मोर्चा लुलन साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट