गरियाबंद

मुक्तिधाम में पौधरोपण
09-Oct-2021 6:04 PM
मुक्तिधाम में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के जन्मदिन पर नगर के युवाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। 
श्री देवांगन ने अपने जन्म दिवस पर पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेते हुए युवाओं को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। 
वर्तमान आधुनिक युग में पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कितनी अहमियत है यह अभी हमें कोरोना काल में पता चला। जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के चलते हमने अपनों व मित्रो के परिजनों को खोया है। आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्ष से बेहतर उपहार कुछ भी नहीं हो सकता। 
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भूषण सोना, ईश्वरी देवांगन, भागवत सोनकर, रजत राजपूत, वीरेंद्र साहू, सचिन साहू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट