गरियाबंद

लखीमपुर मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों पर हत्या का मामला हो दर्ज - टिकेन्द्र
05-Oct-2021 6:43 PM
लखीमपुर मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों पर हत्या का मामला हो दर्ज - टिकेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने यूपी के लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। 
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर जीप चढ़ाकर कुचला गया, यह घटना नहीं, बल्कि हत्या की गई है। किसानों की मौत मामले में नामजद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया जाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। केंद्रीय मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। 
 उन्होंने कहा कि घटना की तत्काल न्यायिक जांच का आदेश दिया जाना चाहिए और दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। घटना के बाद मृतक किसानों के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है। प्रियंका गांधी को हिरासत में  लिया गया है, जब तक उनको रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। 
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जीप चढ़ाकर कुचलने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। 
केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। आज देश में भय का माहौल है। टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और भविष्य में होने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। 

 


अन्य पोस्ट