गरियाबंद

कार पलटी, रेंजर सहित 5 घायल
28-Sep-2021 5:17 PM
कार पलटी, रेंजर सहित 5 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 28 सितंबर।
सोमवार दोपहर में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव की कार नेशनल हाईवे 130सी तौंरेगा और जुगाड़ के बीच अनियंत्रित होकर पलट जाने से रेंजर सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन इंदागाव वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव अपने वन विभाग के वन अमले के साथ विभागीय बैठक में शामिल होने मैनपुर आ रहे थे कि एक अन्य वाहन को साईड देते समय कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में रेंजर सहित पांच लोग घायल बताऐ जा रहे हैं । 
 


अन्य पोस्ट