गरियाबंद

पांच साल पहले बना कन्या प्राथमिक शाला भवन बगैर उपयोग का हो गया जर्जर
26-Sep-2021 4:40 PM
पांच साल पहले बना कन्या प्राथमिक शाला भवन बगैर उपयोग का हो गया जर्जर

अब मरम्मत में होंगे  लाखों खर्च 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 26 सितंबर।
पांच साल पहले 28 लाख रूपये की लागत से निर्माण किये कन्या प्राथमिक शाला भवन बगैर उपयोग के जर्जर हो गया। अब मरम्मत में लाखों खर्च होंगे। 
तहसील मुख्यालय मैनपुर के नवमुडा में वर्ष 2015-16 में लगभग 28 लाख रूपये की लागत से कन्या हाईस्कूल भवन का निर्माण किया गया। यह भवन निर्माण कार्य लगभग दो वर्षो बाद पूरा हुआ, भवन निर्माण के बाद आज तक इस लाखों रूपये के भवन का कोई उपयोग नहीं किया गया, एक दिन भी बच्चों ने इस भवन में पढाई  नहीं की और तो और चार-पांच साल के भीतर ही बगैर उपयोग किये यह भवन इतना जर्जर हो गया कि बारिश होने पर भवन के भीतर चारों ओर पानी रिसता है।

भवन जर्जर की शिकायत पिछले वर्ष कांग्रेस के नेताओं ने जिला प्रशासन से की थी, और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन घटिया निर्माण करने वाले निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या हाई स्कूल मैनपुर भवन निर्माण के लिए वर्ष 2015-16 में लोक निर्माण विभाग द्वारा नवमुडा मैनपुर में 28 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण किया गया है यह भवन का आज तक कोई भी उपयोग नही किया गया, स्कूल भवन की दीवार जर्जर हो गई है, दरवाजे-खिड़कियां बुरी स्थिति में पहुच गई है और तो और छत से पानी रिसता है। वहीं लाखों रूपये के लागत से एक और दूसरा कन्या हाईस्कूल भवन का निर्माण इस भवन के बगल में किया गया।

अब इस जर्जर स्कूल में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के कुछ कक्षाओं को संचालित किया जाना है तो इसके लिए भवन की मरम्मत में लाखों खर्च होंगे ।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी पर की कार्रवाई की मांग
शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ने बताया कि भाजपा शासनकाल में इस भवन का निर्माण कार्य किया गया है निर्माण कार्य में संबधित निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता पर कोई ध्यान नही देने और भारी भ्रष्टाचार करने के कारण महज 4-5 वर्षो मे यह भवन जर्जर हो गया। 
श्री ध्रुव ने कहा कि इसी तरह इसी स्कूल परिसर में लगभग 70 लाख रूपये की लागत से पांच वर्ष पहले कन्या छात्रावास का निर्माण किया गया है इस निर्माण कार्य में भी भारी भ्रष्टाचार के कारण कन्या छात्रावास भी भारी जर्जर हो गया है, श्री ध्रुव ने गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अरमजीत भगत एंव गरियाबंद के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को पत्र लिखकर मांग की है कि लाखों-करोड़ों रूपये के लागत से चार पांच पूर्व निर्माण किए गए गुणवत्ताहीन इन भवनों की जांच किया जाए और संबधित निर्माण एजेंसियो ंसे शासकीय राशि का वूसली किया जाए। 
लोक निर्माण विभाग के संबइजीनियर संजय यादव बताया कि 6 वर्ष पहले 28 लाख रूपये की लागत से कन्या हाई स्कूल भवन का निर्माण किया गया था। भवन जर्जर है, इसलिए इसकी मरम्मत के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत किये जाने की जानकारी मिली है लेकिन मरम्मत कार्य दूसरे विभाग द्वारा करवाई जायेगी। 
 


अन्य पोस्ट