गरियाबंद

दिनकर काव्य पाठ स्पर्धा में हर्षिता को तृतीय व खेमेन्द्र को मिला छठा स्थान
24-Sep-2021 7:41 PM
दिनकर काव्य पाठ स्पर्धा में हर्षिता को तृतीय व खेमेन्द्र को मिला छठा स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 24 सितंबर।
राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर दिनकर सोसायटी एवं भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद दिल्ली द्वारा दिनकर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में देश भर से अनेक प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं छग से प्रतिनिधित्व करते हुए कु. हर्षिता यदु ने वरिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान एवं कनिष्ठ वर्ग में खेमेन्द्र यदु ने छठा स्थान प्राप्त किया। हर्षिता वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद की कक्षा 10वीं की छात्रा एवं खेमेन्द्र वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर राजिम की कक्षा 5वीं का छात्र है। इन दोनों की पढ़ाई के साथ संगीत में रूचि है। दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी के तृतीय सर्ग से शांति दूत श्रीकृष्ण के संदेश का वाचन अत्यंत ओजस्वी शैली में करते हुए कृष्ण के विराट स्वरूप का वर्णन किया। इनकी माता शालिनी यदु एवं पिता राघवेन्द्र प्रसाद यदु ने अपने बच्चों की विशेष उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा सफलता का मूलमंत्र है।
 


अन्य पोस्ट