गरियाबंद

जिला सहकारी समिति संघ के प्रमोद अध्यक्ष
24-Sep-2021 6:46 PM
  जिला सहकारी समिति संघ के प्रमोद अध्यक्ष

गरियाबंद, 24 सितंबर।  जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ का चुनाव बीते दिनों सहकारी समिति गरियाबन्द में सम्पन्न हुआ जिसमें बारुला सहकारी समिति के प्रबंधक प्रमोद कुमार यादव को सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,  वहीं जिला संघ के रूप में सचिव अमृत लाल साहू एवं कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर   को बनाया गया।

नव निर्वाचित जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में  महासंघ के प्रांतीय सचिव नरेंद्र सही धमतरी एवं प्रंातीय सदस्य बल्देव साहू की उपस्थिति  में गरियाबन्द जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सभी सदस्यो की उपस्थिति में चुनाव हुआ  जिसमें सर्व सहमति से प्रमोद कुमार यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही सचिव पद के लिए अमृत साहू राजिम व कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्राकर को चुना गया है।


अन्य पोस्ट