गरियाबंद

सिंचाई के लिए 2.50 करोड़ की मंजूरी, जताया आभार
12-Sep-2021 6:04 PM
सिंचाई के लिए 2.50 करोड़  की मंजूरी, जताया आभार

नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। राज्य शासन के केड्रा विभाग द्वारा पारागांव में सामूहिक सौर सुजला सिंचाई योजनान्तर्गत असिंचित भूमि की सिंचाई हेतु लगभग 2.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना से पारागांव के लगभग 200 से 250 छोटे किसानों के भूमि की सिंचाई हो सकेगी।

इस योजना के अंतर्गत ग्राम पारागांव में निर्मित एनीकट से सौर पॉवर पम्पों के माध्यम से पाईप लाईन द्वारा गांव के मंडल डबरी तक पानी लाया जाएगा व पानी की सप्लाई की जाएगी। इस योजना की स्वीकृति से किसानों सहित ग्रामवासी में खुशी की लहर व्याप्त है। किसानों एवं ग्रामवासियों ने विधायक धनेन्द्र साहू व शासन को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।

ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय संगवारी पहुंच कर विधायक को श्रीफ ल भेंटकर आभार जताया। इस दौरान सरपंच गिरवर रात्रे, संतोष देवांगन, पारस देवांगन, राम नारायण देवांगन, शव कुमार निर्मलकर, रेवा सोनकर, बेदराम कुर्रे सहित ग्रामवासी शामिल हंै।


अन्य पोस्ट