गरियाबंद
छुरा, 31 अगस्त। ग्राम पंचायत हरदी में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। इस दौरान कई आयोजन हुए। कई बच्चे कृष्ण बनकर आए जो आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच संतु राम धु्रव, अध्यक्षता श्याम सुंदर यादव, विशेष अतिथि चेतन यादव, प्रकाश यादव, जीवन तारक, डॉ.संतोष तारक,एवं मंचासीन शिवदयाल कंवर, नारद राम, थानू राम तारक, बंटी, प्रमिला, कमल ,वेद बाई,नंद राम,शैल बाई, बिरसिंग, भरत साहू समाजसेवक,जानकी बाई,लिखन कंवर, गजरु, प्रताप, सेवन, मन्थिर, गुलाब,सर्व यादव समाज सदस्यगण चोवराम, अशोक,पुराणिक, ताराचंद, कृष्णा, तेजराम, सेवाराम, सीताराम, होरीलाल, केशव, युवा सदस्य यादव समाज चमन, मानिक, गोलू, लोकेश्वर, नागेंद्र,शिवा हेम सिंह ,छोटू, देवराज,टायर, प्रेमलाल, घनश्याम वेद राम, संतोष रुपेश, गैंदलाल, प्रीतम डिगेंद्र, सोम, शीतल, सूरज, चंद्रहास ,देव ,शेखर, कन्हैया, केदार, लखन एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन लखन तिवारी ने किया।


