गरियाबंद

भाजयुमो की बैठक सम्पन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अगस्त। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नवापारा मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। जिसमें भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन का युवासाथियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे नगर के युवा नेता किशोर देवांगन प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होकर हम सभी युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संघर्ष, विश्वास, समन्वय, सामंजस्य, परस्पर संवाद के मूल मंत्र के साथ भाजयुमो को आगे बढऩा हैं। संगठनात्मक दृष्टि से भाजयुमो के बूथ स्तर तक विस्तार के साथ-साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन के साथ युवाओं की आवाज बन कर भाजयुमो को काम करना हैं।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही भाजयुमो की ताकत है और इसी ताकत के बूते 2023 में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ कर फेकना हैं और भाजपा की सरकार बनाने में हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने नवापारा मंडल के प्रथम कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्रांति का प्रतीक व ऊर्जा का स्रोत होता है। यदि वह अपने ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में उपयोग करें तो वह स्वयं के साथ-साथ समाज व देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाने की युवाओं से अपील की। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार जिन घोषणापत्र के आधार पर सत्ता हांसिल की है। उन सभी घोषणाओं में फेल साबित हो रही है।
कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को शराबबंदी के नाम पर ठगा है तथा युवा साथियों को बेरोजगारी भत्ता देने की जो बात कही थी वह जमीनी धरातल पर शून्य है। देवांगन ने कहा कि भाजपा शासन में लोक सेवा आयोग और व्यापम के लगातार परीक्षा संचालित होते थे, जब से कांग्रेस सरकार आई है व्यापम और पीएससी की वैकेंसी निकलना बंद हो गया है। साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षा में भाई भतीजावाद बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ की बात कही थी, लेकिन यहां तो बिजली को ही साफ कर दिया जा रहा है।
प्रति यूनिट 48 पैसे के दर से बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है, कांग्रेस सरकार ने उद्योगपतियों को बिजली बिल में राहत दी हैं तथा गरीब एवं मध्यम वर्गीय के आंखों में आंसू ला रही है। गरीबों के आवास बनना बंद हो चुका है। देवांगन ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार अपने किए गए वादों को पूर्ण नहीं करती है, तो युवा मोर्चा सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। हम सभी युवसाथियों को दिन रात एक कर लबरा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। जिसका छत्तीसगढ़ की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, महामंत्री द्वय सौरभ जैन एवं गुलशन साहू, मंत्री वीरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष ऐश्वर्या गोयल, धीरज साहू, श्रेणिक जैन, हेमंत चंद्राकर, हितेश मंडाई, रोहित जैन, ईश्वरी देवांगन, प्रितेश साहू, इमरान सोलंकी, रेशम हुंदल, मनोज साहू, राजू रजक, राज साहू आदि उपस्थित थे।