दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 फरवरी। सरयूपारीण महिला ब्राह्मण समाज द्वारा गुजराती धर्मशाला मोतीपारा में आयोजित उपनयन संस्कार समारोह में समाज के 41 बटुको ने सामूहिक रुप से उपनयन संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की।
उपनयन संस्कार उपरांत बटुकों की बारात निकाली गई। इसमें समाज के लोगों ने नाच गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। समारोह में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल अतिथि के रुप में शामिल होकर बटुकों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह समारोह सरयूपारीण महिला ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष भारतीय दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन में समाज के नागेन्द्र शर्मा व आशीष तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
समारोह में समाज के कार्यकारी अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा, पदमा तिवारी, अनीता तिवारी, शीला चौबे, अनीता पांडे, संगीता शर्मा, सरिता मिश्रा, किरण मिश्रा, शकुंतला चौबे, अपर्णा तिवारी, प्रभा शर्मा, आशा चौबे, दुलारी शर्मा, रंजना शर्मा, संगीता मिश्रा, योगिता शर्मा,तारिणी दीवान,राजेश्वरी मिश्रा, आशा शुक्ला, इंदु दुबे, संध्या तिवारी,मीना पांडे समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।