दुर्ग

आयुक्त ने खुर्सीपार में अटल आवास- स्कूल का किया निरीक्षण
12-Sep-2025 7:22 PM
आयुक्त ने खुर्सीपार में अटल आवास- स्कूल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 12 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार में शासकीय स्कूल, सुलभ शौचालय, आईटीआई. कथा स्थल एवं अटल आवास का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया है।

 निगम आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 51 शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण कर जर्जर भवन को तोडक़र समतलीकरण करने निर्देशित किए है। स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाने एवं स्कूल के शौचालय का चेम्बर भरकर ओवर फ्लो हो रहा है, जिसका संधारण कराने को कहा गया। आयुक्त ने बच्चों के क्लास रूम में जाकर उनसे पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। खुर्सीपार आईटीआई परिसर में भागवत कथा आयोजित है, जहां नागरिकों के बैठने, पानी, स्वच्छता एवं चलित शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण किए हैं, जिससे आम नागरिकों को दिक्कत ना हो। कथा स्थल हेतु समीपस्थ आईटीआई ग्राउंड मैदान, कैनाल रोड के किनारे मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।

आयुक्त द्वारा बापू नगर उद्यान के समीप विगत कई वर्षों से निर्मित अटल आवास है जिसका अवलोकन किया गया। देखरेख के आभाव में आवास जर्जर हो गया है, उक्त जर्जर आवास को गिराकर अन्य उपयोगी कार्य हेतु  निर्देशित किए हैं।

निरीक्षण के दौरान अमरनाथ दुबे, रवि सिन्हा, प्रिया करसे, चंद्रकांत साहू, बालकृष्ण नायडू, बिजेंद्र परिहार, हेमंत मांझी, अतुल यादव, वेंकट राव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट