दुर्ग

बाइक चोरी, अपराध दर्ज
11-Sep-2025 10:24 PM
बाइक चोरी, अपराध दर्ज

दुर्ग, 11 सितंबर। घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।  पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भावेश साव निवासी गली नंबर 5 दीपक नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि 6 सितंबर की रात को उसने अपने माताजी आशा साहू के नाम से पंजीकृत वाहन हीरो स्प्लेंडर सी जी 07 बी वाई 8113 को अपने घर के सामने रात में खड़े कर दिया था। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया था। दूसरे दिन सुबह जब काम पर जाने के लिए घर से बाहर निकला तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 15000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट