दुर्ग

निर्वेद ने जीता थाईबाक्सिंग में गोल्ड
12-Sep-2025 8:17 PM
निर्वेद ने जीता थाईबाक्सिंग में गोल्ड

भिलाई नगर, 12 सितंबर। अमलेश्वर (जिला दुर्ग) स्थित शिवोम विद्यापीठ के 14 वर्षीय निर्वेद कश्यप ने वाराणसी में आयोजित छटवीं नेशनल थाईबाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में 40 किलो वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। थाईबाक्सिंग इंडिया, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एशोसियशन द्वारा रिकोगनाईज एवं थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडेरेशन द्वारा सेंक्शन रहा। निर्वेद कश्यप शिवोम विद्यापीठ,  में कक्षा 9 के छात्र हैं । उनके पिता श्याम कश्यप ने बताया कि निर्वेद की जीत से स्कूल और हमारा मान बढ़ाया हमें उस पर गर्व है।


अन्य पोस्ट