दुर्ग

शरीफ व कुंबली इलेवन के बीच भिड़ंत
दुर्ग, 19 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.मोतीलाल वोरा की स्मृति में राईजर क्लब द्वारा नेशनल स्कूल ग्राउंड केलाबाड़ी में आयोजित फ्लड लाईट वोरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 फरवरी को रात्रि 8 बजे शरीफ इलेवन दुर्ग और कुंबली इलेवन पाटन के टीमों के मध्य खेला जाएगा। राईजर क्लब के प्रमुख रियाजुद्दीन कुरैशी व शेख रज्जाक ने बताया कि विजेता टीम को 50 हजार रुपए नकद व ट्राफी और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद व ट्राफी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा खिलाडिय़ों और दर्शकों को विशेष आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा होंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल व सभापति राजेश यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि वोरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 6 फरवरी से प्रारंभ हुआ है। बड़ी इनामी राशि वाली टूर्नामेंट की वजह से टूर्नामेंट में प्रदेश भर की 32 टीमें प्रतिभागी बनी है। टूर्नामेंट में दर्शकों को एक से बढक़र एक रोमांचक मैचों का साक्षी बनने का अवसर मिला। फाइनल में भी दोनों टीमों के मध्य जबरदस्त मैच होने का अनुमान है। जिसके चलते फाइनल मैच को लेकर खेल प्रेमियों का उत्साह सिर चढक़र बोल रहा है।