दुर्ग

कुम्हारी, 19 फरवरी। पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में बुधवार को टोल प्लाजा के पास शिव सैनिकों ने एक हाथ ठेला में मोटरसायकल रखकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारे लगाए।
शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा कि जिस तरह सरकार हर कुछ दिनों में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, बिल्कुल गलत है। पिछले एक वर्ष से देश किस तरह कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और इस दौर में लोगों की स्थिति क्या से क्या हो गई है, ये सर्वविदित है। ऐसे में लगातार मूल्य वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ी जा रही है जिसका शिवसेना पुरजोर विरोध करता है।
उन्होंने बताया कि जबतक सरकार इसपर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है हमारा विरोध जारी रहेगा। आज कुम्हारी से इसकी शुरुआत हुई है आगामी दिनों में चरोदा फिर भिलाई और इसी तरह अन्य शहरों में भी विरोध जारी रहेगा।
इस विरोध रैली में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवा केशरवानी, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सोनी,जिला महासचिव रमेश गोस्वामी, जिला सचिव खिलेश निर्मलकर, जिला संगठक पप्पू मानिकपुरी,विक्की निषाद,उमेश रजक, शंकर चौहान,सुरेंद्र यादव,अरविंद झां,राजू गुप्ता उमेश धीवर,नीरज साहू,आंनद, हेमन्त यादव,राजू यादव,तुषार निर्मलकर, राजा ,सोमेश साहू,संतोष पाल,लक्ष्मीसाहू,आशीष ,आकाशअंकित यादव,शेखर साहू,कामेश्वर साहू, टण्डन,प्रहलाद ,मनीष साहू,रितिक साहू आदि उपस्थित थे।