दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी। स्टेशन पारा वार्ड तितुरडीह निवासी ढेलाबाई मानिकपुरी एवं भगवती मानिकपुरी द्वारा आवाजाही मार्ग में बाथरुम आदि का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया था। क्षेत्रवासियों की सूचना शिकायत पर नगर निगम द्वारा दोनों अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया था, परन्तु उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शिकायत का निराकरण करते हुए बुधवार को भवन शाखा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मार्ग क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए सीढ़ी को जेसीबी से तोड़ा गया और मार्ग को खाली किया गया।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा. भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा एवं कर्मचारी उपस्थित थे। तितुरडीह के इस मार्ग में सडक़ भाग को जिन लोगों ने भी कब्जा किये हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमणों को हटाने समय मांगा है।