दुर्ग

दहेज प्रताडऩा से लगा ली थी फांसी, मां-बेटे को 7 साल कैद
18-Feb-2021 5:04 PM
दहेज प्रताडऩा से लगा ली थी फांसी,  मां-बेटे को 7 साल कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी।
दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताडि़त किए जाने से परेशान पीडि़ता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश रामजीवन देवांगन की कोर्ट ने आरोपी विकास उर्फ  राहुल सिंह तथा उसकी मां सुनैना बाई को धारा 306 के तहत 7 वर्ष कारावास, 500 रुपए अर्थदंड तथा अर्थदंड न दे पाने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई  है। 

राजीव नगर सुपेला निवासी विकास सिंह (28 वर्ष) के साथ कविता सिंह का विवाह 3 दिसंबर 2017 को हुआ था। शादी के बाद से ही विकास सिंह एवं उसकी मां सुनैना बाई (60 वर्ष) कविता को 50 हजार रुपए नगद एवं दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त करते रहे। मारपीट से तंग आकर 24 मई 2018 को कविता ने अपने घर में ही फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। 

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ  धारा 304 बी, 302 एवं 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। कोर्ट ने धारा 304 बी तथा धारा 302 में आरोपियों को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त करार दिया. वहीं धारा 306 के तहत सजा सुनाई है।

 


अन्य पोस्ट