दुर्ग

सफाई कर्मचारी सहित सुपरवाईजर का काटा गया वेतन
17-Feb-2021 5:52 PM
सफाई कर्मचारी सहित सुपरवाईजर का  काटा गया वेतन

दुर्ग, 17 फरवरी। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा मंगलवार को गंजपारा वार्ड सहित अन्य वार्डों में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गंजपारा वार्ड में एक साथ नौ महिला सफाई कर्मचारी एक ही स्थान बैठे मिले। 

आयुक्त श्री बर्मन ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा गंजपारा वार्ड के सुपरवाईजर सहित यहां बैठे सभी नौ महिला कर्मचारियों का वेतन काटें। आयुक्त के निर्देश पर सुपरवाईजर सहित सभी नौ कर्मचारियों का वेतन स्वास्थ्य विभाग द्वारा काटा गया। शहर के आम जनता से अपील है कि वार्ड सफाई के दौरान यदि सुबह 6 बजे से 2 बजे के बीच कामगार और सुपरवाईजर गायब रहते हैं तो इसकी सूचना निदान 1100 में देवें अथवा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मो. नंबर 9340874859 में सूचित करें।
 


अन्य पोस्ट