दुर्ग

महिलाओं ने सीखा गोबर से दीया बनाना
10-Feb-2021 4:26 PM
महिलाओं ने सीखा गोबर से दीया बनाना

दुर्ग, 10 फरवरी। सृजनशील महिला मंडल कुथरेल द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, समरानी कप बनाने का गुर सीखे। प्रशिक्षण सूर्यकांत गुप्ता गाड़ाडीह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कुमारी दुलारी देवांगन, कुंती देशमुख, गंगा सिन्हा, गायत्री देशमुख, कुमारी देविका, कुमारी फुग्गी व शांति देवांगन सहित सृजनशील महिला मंडल के उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट