दुर्ग

जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों की घोषणा
06-Feb-2021 5:00 PM
जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 फरवरी।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर का चुनाव आगामी 13 मार्च दुर्ग इकाई के लिए अग्रसेन भवन भिलाई में  होना तय हुआ है। इस संबंध में नगर के व्यापारियों की एक बैठक पचरी पारा में आहुत की गई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी हेतु मदन जैन ने प्रकाश सांखला के नाम की घोषणा की एवं इसी तारतम्य में खेमराज मध्यानी ने  प्रदेश मंत्री प्रत्याशी के लिए  दर्शन लाल ठोकवानी के नाम की घोषणा की । उक्त मीटिंग में रायपुर से प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी  के साथ विक्रम सिंहदेव, नरेंद्र दुग्गड़ एवं राममंधान एवं अजय भसीन भी उपस्थित हुए। 

जिले के चेंबर के सभी  सदस्यों से आहुति देने का आह्वान किया जाएगा। जय व्यापार पैनल जिले के व्यापारियों को समय-समय पर होने वाली समस्याओं का निवारण करने हेतु कृत संकल्पित रहेगा। बैठक में नगर के व्यापारी पवन बडज़ात्या, प्रहलाद रुंगटा, उम्मेद सांखला,निर्मल बोथरा,राजा कांकारिया,नरेश सांखला, पूरण जैन, नेमीचंद भंडारी, राकेश जैन, कमल भंडारी, सुशील बाकलीवाल, मोहम्मद अली हिरानी, अटल गोदवानी, सुधीर खंडेलवाल, कमल जैन, अमर कोटवानी, दिलीप मारोठी, प्रहलाद कश्यप, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यापारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट