दुर्ग

साढ़े 3 सौ बकायेदारों को नोटिस
06-Feb-2021 4:54 PM
साढ़े 3 सौ बकायेदारों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 फरवरी।
तहसीलदार दुर्ग द्वारा क्षेत्र के लगभग साढ़े तीन सौ बड़े बकायेदारों को भू-राजस्व एवं लगान की राशि जमा करने नोटिस जारी किया गया है। बड़े बकायेदारों से दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूल किया जाना है।  जिन्हें नोटिस जारी की गई है। इनमें एक ऐसा बड़ा बकायादार भी शामिल है, जिनसे लगभग एक करोड़ रुपए वसूल की जानी है।

 जानकारी के अनुसार जिन बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनके द्वारा सालों से भू-राजस्व एवं लगान की राशि जमा नहीं किए जा रहे हैं। शासन से बकाया भू- राजस्व, परिवर्तित लगान तथा अन्य उपकरों की वसूली हेतु सख्त निर्देश कलेक्टर  के माध्यम से दिए गए हैं। तहसील दुर्ग अंतर्गत शामिल सभी ग्रामों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के ग्राम जैसे जुनवानी, खम्हरिया, कुरूद, कोहका, पुलगांव, उरला,बघेरा, दुर्ग के बड़े बकायादारों को बकाया भू-राजस्व अथवा लगान जमा किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा छग भू. रा.सं 1959 की धारा 146/147 में दिये गये प्रावधानों के तहत मांग सूचना जारी की गई है। बकायादारों द्वारा कई वर्षों से भू-राजस्व लगान जमा नहीं करते हुए शासन को क्षतिकारित की जा रही है। तहसीलदार दुर्ग के द्वारा नोटिस जारी उपरांत भी बकायादारों द्वारा बकाया राशि भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में सम्पत्ति कुर्क व नीलामी करते हुए वसूली की कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है। 

तहसीलदार का कहना है कि उपरोक्त कार्रवाई हेतु बकायादार ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे तथा बकायादारों की सूची पृथक से ग्रामवार व राशि सहित यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी। 
सभी बकायादारों को नोटिस के  माध्यम से अंतिम रूप से सूचित कर दिया गया  है कि यथाशीघ्र बकाया राशि का भुगतान कर चालान की प्रति तहसील दुर्ग में तथा पटवारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।
 


अन्य पोस्ट