दुर्ग

पुलिस बनकर बुजुर्ग को दिया झांसा, चेन-अंगूठी उतरवा कर 2 फरार
05-Feb-2021 5:36 PM
 पुलिस बनकर बुजुर्ग को दिया झांसा, चेन-अंगूठी उतरवा कर 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 फरवरी।
पुलिस बनकर बाइक सवार दो युवकों ने भीड़भाड़ वाले इलाके हटरी बाजार में बुजुर्ग की चैन व अंगूठी उतरवाकर ठगी की। जब तक बुजुर्ग इन आरोपियों द्वारा उसके ही बैग में डाले गए जेवरात को चेक कर पाता, तब तक आरोपी भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ  कोतवाली पुलिस धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। 

जामगांव (आर) निवासी मंगलचंद जैन (73) का आटा चक्की व आरा मिल है। वह दुर्ग में ग्रीन सिटी निवासी अपने पोते के पास मिलने आया था। तीन फरवरी को वह ग्रीन सिटी से स्कूटी द्वारा सब्जी खरीदने हटरी बाजार आया था। जब शाम को 6 बजे वह लौट रहा था, तभी उसकी स्कूटी के पास मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे। अपने आपको पुलिस वाले बताकर आईडी दिखाए। उसके बाद मंगलचंद जैन से कहा कि बैग व थैला चेक कराओ। चेक करने के बाद उन्होंने मंगल से कहा कि सोने की वस्तु मत ले जाओ नहीं तो 5 हजार रुपए का फाइन लगेगा। इसके बाद आरोपियों ने मंगल से गले में पहनी सोने की चैन व अंगूठी वजन 3 तोला को उतरवाये। एक आरोपी ने अपने हाथ में लेकर मंगल जैन के बैग में चैन व अंगूठी डालने की बात कहकर बैग के भीतर हाथ डाला। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। थोड़ी देर में प्रार्थी ने तसल्ली के लिए बैग खोलकर देखा तो चैन व अंगूठी उसमें नहीं थी।


अन्य पोस्ट