दुर्ग

दुर्ग, 1 फरवरी। सामान को ऑटो से घर तक पहुंचा देने की बात को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी व उसके बड़े भाई से मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार यादव ग्राम चंदखुरी निवासी है। गत 29 जनवरी को प्रार्थी के चाचा के घर में दशगात्र का कार्यक्रम था। दीना निर्मलकर अपने आटो को लेकर कार्यक्रम में गया था। इस दौरान निरंजन ने दीना को कहा कि सामान को घर तक पहुंचा देना। इससे दीना को गुस्सा आ गया और वह निरंजन से झगड़ा किया। इसी बात को लेकर रात 8.30 बजे गांव के ही देवेन्द्र ठाकुर व दीना ने फोन करके प्रार्थी भूपेन्द्र को बस स्टैंड पर बुलाया। वहां इन दोनों के साथ राकेश निर्मलकर व मनीष निर्मलकर भी मौजूद थे। प्रार्थी को देखते ही इन्होंने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी।