दुर्ग
कोरोना काल में सेवा देने वाले शिक्षक सम्मानित
28-Jan-2021 7:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 28 जनवरी। विधायक अरुण वोरा ने आदर्श कन्या उ. मा. शाला में 26.54 लाख की लागत से रिनोवेशन कार्य भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आदर्श कन्या उमा. शाला का निरीक्षण किये। उन्होंने कोविड 19 में सेवा देने वाले स्कूल के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन तथा स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं जनप्रतिनिधिगण और स्कूल के बच्चें व उनके पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व्याख्याता ममता धु्रव ने किया तथा आभार प्रदर्शन अली द्वारा किया गया। श्री वोरा ने स्कूल प्रबंधन की मांग पर अपने निधि से स्कूल में पेवरब्लाक लगाने 10 लाख रु. देने की घोषणा की ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे