दुर्ग

स्कूल में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस समारोह
27-Jan-2021 4:14 PM
स्कूल में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 27 जनवरी। 
शासकीय प्राथमिक शाला बोरीगारका में  गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि कृषि सभापति व जनपद सदस्य राकेश हिरवानी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच  गुंजेश्वरी साहू ने की। उन्होंने इस अवसर पर शाला में लगे सोलर पंप का लोकार्पण भी किया । प्राथमिक शाला में राकेश हिरवानी ने  ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी । 

कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रभारी हेडमास्टर प्रहलाद कुमार सिन्हा ने ग्राम पंचायत के सहयोग से कराए गए कार्यों एवं विगत पांच वर्षों से व्याप्त पानी की समस्या के  दूर करने के लिए जनपद सदस्य राकेश हिरवानी के सहयोग व मंत्री जी के माध्यम से पांच लाख रुपये की लागत से सोलर पंप लगाए जाने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने स्कूल प्रांगण  में चेकर टाइल्स लगवाने और एक शिक्षक की नियुक्ति करवाने की मांग रखी। 

राकेश हिरवानी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के सहयोग से विकास काम करा रहे हैं। जिस जगह मांग हो रही है , वहां काम हो रहा है । अगले गणतंत्र पर्व तक उन्होंने स्कूल प्रांगण  में चेकर टाइल्स लगवाने की आश्वासन दिया । पूर्व जनपद सदस्य शत्रुघ्न साहू ने स्कूल और गांव के हर समस्या का निराकरण करने का वादा किया ।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी के रूप धारण किये प्रेमचंद सोनबेर ने अच्छे जीवन के लिये हमेशा दूसरों  से क्षमा मांगने व क्षमा करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में आये हुए ग्रामवासियों का आभार मिडिल स्कूल के हेडमास्टर बालाराम साहू ने व्यक्त किया । 
इस अवसर पर गौठान अध्यक्ष दुलरवा सोनबेर, पुर्व जनपद सदस्य शत्रुघन साहु, विधायक प्रतिनिधि गिरीशचंद्र हिरवानी , उपसरपंच  शांतानु यादव , एसएमसी अध्य्क्ष डॉ. चुमन लाल यादव ,  शांता सोनबेर ,  संतोषी साहू , डोमिन साहू , सीएसी परस राम साहू , शिक्षिका ज्योति देशमुख , अणिमा चन्द्राकर, रंजना देशमुख , खुमान भरद्वाज , प्रेमलाल साहू , उमेश चन्द्राकर , सुनील शर्मा , योगनारायण गजपाल , कमलेश गजपाल, दशरथ गजपाल , राजेश गजपाल ,खिलावन साहू , आनंदाराम यादव , शिव निर्मलकर , बीरेंद्र कामदिया सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट