दुर्ग

हाईवा ने 2 बाइक को मारी ठोकर, एक मौत, 2 जख्मी
15-Jan-2021 3:34 PM
हाईवा ने 2 बाइक को मारी ठोकर, एक मौत, 2 जख्मी

दुर्ग, 15 जनवरी। हाईवा चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए लगातार दो मोटरसाइकिल को जमकर ठोकर मार दिया। पहली मोटरसाइकिल पर सवार युवक बाल-बाल बच गया, वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों में से एक को गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। दूसरे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलगांव पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की रात लगभग 7 बजे प्रार्थी आर. निशांत अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एचआर-26 इएच 4710 से अपने घर सेक्टर-5 भिलाई से सुमीत कपड़ा मार्केट पुलगांव जा रहा था। इसी दौरान कपड़ा मार्केट के सामने हाइवा क्रमांक सीजी 07बी. जेड-7716 के चालक ने निशांत की गाड़ी को ठोकर मार दिया। इससे निशांत के हाथ-पैर में चोंटे आई। इसके बाद हाइवा चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागा तथा आगे जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एएस-3359 पर सवार दो लोगों को जमकर ठोकर मार दिया। इससे दोनों सवार को गंभीर चोंटे आई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में सडक़-13, सेक्टर-4 भिलाई निवासी युवराज साहू पिता रायदास साहू (41) की मौत हो गई। एक अन्य घायल का इलाज किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट