दुर्ग

किसानों के समर्थन में युकां का प्रदर्शन
12-Jan-2021 5:56 PM
किसानों के समर्थन में युकां का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
विगत कुछ दिनों से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान आंदोलनरत हंै। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दुर्ग जिला युवा कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली एवं भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। 

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख एवं दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले ने किया। 
प्रदेश सचिव जयंत देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ को उचित मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाने एवं छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी की मांग को लेकर ही ट्रेक्टर रैली निकाली गई एवं प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी अशरफ हुसैन, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी सुनील आहूजा, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा, आकाश मजूमदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलेश चौबे, अमित जैन, निखिल खिचरिया, अमित जैन, सन्नी साहू, हेमंत साहू, विक्रांत ताम्रकार, अनिल देशमुख, पुष्पकान्त, कमल नारायण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट