दुर्ग

सिर पर रॉड से हमला कर पत्नी की हत्या, खुद फांसी लगा खुदकुशी की कोशिश, भर्ती
10-Jan-2021 4:35 PM
सिर पर रॉड से हमला कर पत्नी की हत्या, खुद फांसी लगा खुदकुशी की कोशिश, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 जनवरी।
ग्राम छावनी में शनिवार दोपहर को पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई। आरोपी पति के द्वारा बाद में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया गया। जिसका इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है। जामुल पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जामुल पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को ग्राम छावनी निवासी राजकुमार पटेल 42 वर्ष के द्वारा अपनी पत्नी अनीता पटेल 35 वर्ष के सिर पर रॉड से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई । इसके पश्चात आरोपी पति के द्वारा खुद को भी खत्म करने का प्रयास किया गया। सफलता नहीं मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। 

पड़ोसियों से मिली सूचना पर जामुल पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल राजकुमार पटेल को शासकीय अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी मजदूरी का कार्य कर साथ में रहते हैं। मूलत: पाटन के रहने वाले हैं। इनकी एक बेटी है जो अपने चाचा के साथ रहती है। फिलहाल जामुल पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का कारण ज्ञात करने का प्रयास किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट