दुर्ग

चार जगहों से अतिक्रमण हटाए
07-Jan-2021 3:28 PM
चार जगहों से अतिक्रमण हटाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जनवरी।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार बुधवार को निगम के भवन शाखा द्वारा सिकोला बस्ती, सांई नगर, उरला रोड नहर किनारे सहित चार लोगों के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 

 सिकोला बस्ती वार्ड 16 में शासकीय नवीन स्कूल के पीछे लखन यादव, राजू यादव एवं लक्ष्मण यादव द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर भैंस खटाल बना लिया गया था, जिससे पूरा क्षेत्र गंदगी से और आवागमन से सडक़ प्रभावित होता था। जिसकी सूचना शिकायत पर कार्रवाई कर भैंस खटाल को हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम अमला ने सांई नगर और उरला रोड  में पायल मेडिकल स्टोर तथा अन्य दो निवासियों द्वारा सडक़ भाग को प्रभावित करते हुये तार फेसिंग का बाउंड्रीवाल बनाया था, एक व्यक्ति ने ठेला गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे जेसीबी की मदद से अतिक्रमणों को हटाकर चेतावनी दी गई।

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार प्रीतम चौहान, भवन अधिकारी प्रकाशंचद थवानी, सहा. भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी के अलावा मोहन नगर पुलिस थाना का पुलिस बल और निगम अतिक्रमण दस्ता टीम मौजूद था।
 


अन्य पोस्ट