दुर्ग

जबलपुर रेलवे में नौकरी के नाम पर भिलाई की दंत रोग महिला चिकित्सक के साथ 12 लाख की ठगी, एफआईआर
05-Jan-2021 7:53 PM
जबलपुर रेलवे में नौकरी के नाम पर भिलाई की दंत रोग महिला चिकित्सक के साथ 12 लाख की ठगी, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 5 जनवरी। दंत रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टर के साथ जबलपुर रेलवे में  नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है भट्टी पुलिस के द्वारा आरोपी  जबलपुर निवासी  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।

भट्टी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नम्रता भट्टाचार्य निवासी क्वार्टर नंबर 52 सडक़ 7 सेक्टर 4  पेशे से दंत रोग चिकित्सक है । डॉक्टर महिला के द्वारा लिखित शिकायत में उल्लेखित किया है कि सन 2013 से नौकरी रेल्वे में लगाने के नाम से विशाल खंडेलवाल पिता नारायण खंडेलवाल जबलपुर 484 तुम्हारी चौक कोतवाली वार्ड जबलपुर का रहने वाला है।
  
आरोपी विशाल ने नौकरी लगाने के नाम से 8 लाख रुपए बैंक खाते के माध्यम से लिए है एवं शेष रकम 4 लाख रूपये नगद लिया हुआ है, 6 साल से ना कोई नौकरी या रकम वापस किया। इसके अलावा मानसिक रूप से प्रताडित किया है, घर में घुस के मारपीट किया है, गाली गलौच एवं जान से मारने का धमकी दिया गया है। इस लिखित शिकायत पर भट्टी पुलिस के द्वारा आरोपी विशाल खंडेलवाल के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट