दुर्ग

मारपीट, 3 पर जुर्म दर्ज
04-Jan-2021 7:01 PM
मारपीट, 3 पर जुर्म दर्ज

दुर्ग, 4 जनवरी। मंडई में हो रहे कार्यक्रम के दौरान बैठने की बात को लेकर 3 आरोपियों ने प्रार्थी की पिटाई कर दिए। इससे प्रार्थी को चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर नंदनी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  कई धाराओं 294, 323, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ग्राम कंदई निवासी दानी साहू ग्राम खजरी में हो रहे मंडई कार्यक्रम खड़ा होकर देख रहा था। रात्रि लगभग 11.30 बजे खजरी गांव के ही आरोपी जितेन्द्र, सागर व परमेश्वर ने प्रार्थी को बैठ क्यों नहीं रहा है कहकर गाली गलौज किए। जब प्रार्थी दानी साहू ने उन्हें गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर प्रार्थी की पिटाई कर दी।


अन्य पोस्ट