दुर्ग

गांधी शहादत दिवस पर शराब की दुकानों का खुलना दुर्भाग्यपूर्ण-वोरा
31-Jan-2026 9:29 PM
गांधी शहादत दिवस पर शराब की दुकानों का खुलना दुर्भाग्यपूर्ण-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस साल पहली बार शराब की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ बताया और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके बलिदान का अपमान बताया है तथा मौजूदा भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए दुर्ग शहर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने कहा कि गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत की आत्मा हैं, और उनके शहादत दिवस पर संवेदनशीलता दिखाना हर सरकार का नैतिक दायित्व होता है। उन्होंने कहा महात्मा गांधी का जीवन सत्य, संयम और अहिंसा का प्रतीक था। उनके शहादत दिवस पर ड्राय डे न घोषित करना केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि गांधी के विचारों के प्रति सरकार की असंवेदनशील सोच को दर्शाता है। इससे गांधी जी के विचारों का अपमान होता है। भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसे न तो इतिहास की समझ है और न ही राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सम्मान। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और भविष्य में ऐसे राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर गरिमा और परंपरा का पालन सुनिश्चित करे।


अन्य पोस्ट