दुर्ग

नशीली दवाई बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2026 9:19 PM
नशीली दवाई बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 31 जनवरी। ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। मोहन नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से नशा में प्रयुक्त प्रतिबंधित टैबलेट एवं नगदी रकम जब्त की गई है। आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति द्वारा नशे की गोली बेची जा रही थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी नितेश यादव निवासी शांति नगर दुर्ग को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसकी जेब से नशीली प्रतिबंधित टैबलेट अल्फाजोलम के 13 पैकेट जिसकी कीमत 78,000 रुपए थी एवं बिक्री की रकम 500 रुपए को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट