दुर्ग

जयदीप गैस एजेंसी के नवनिर्मित शोरूम का उद्घाटन
31-Jan-2026 8:22 PM
जयदीप गैस एजेंसी के नवनिर्मित शोरूम का उद्घाटन

भिलाई नगर, 31 जनवरी। मेघगंगा ग्रुप के अंतर्गत संचालित जयदीप गैस एजेंसी ने अपनी 43 वर्षों की सफल और भरोसेमंद सेवा यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए सेक्टर-10, मार्केट, भिलाई में अपने नव-निर्मित शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंगेश एम. डोंगरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की उपस्थिति मनोज कुमार मंडल द्वारा की गई।  दुर्ग महापौर अलका बाघमार ने कहा कि एलपीजी केवल एक ईंधन नहीं, बल्कि हर घर की सुरक्षा, सुविधा और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है, जिसे हर घर तक पहुंचाने की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी चलाया गया। जयदीप गैस एजेंसी ने पिछले 43 वर्षों से जिस निष्ठा और भरोसे के साथ समाज की सेवा की है, वह सराहनीय है। मेघगंगा ग्रुप के चेयरमैन मनीष पारख ने इस अवसर पर समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सफर केवल गैस सिलेंडर पहुँचाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हर घर से एक रिश्ता बनाने का रहा है। समाज द्वारा दिए गए विश्वास ने ही हमें आज इस मुकाम तक पहुँचाया है। कार्यक्रम का संचालन निरमल पारख एवं संजय देशलहारा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विशेष रूप में मनीष पारख, नितेश पारख, निलेश पारख, अविश पारख एवं मेघगंगा ग्रुप परिवार उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट