दुर्ग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जनवरी। सुंदर नगर केपीएस स्कूल के पीछे भिलाई स्थित सेलिब्रेशन पाइंट रेसार्ट में पार्टी के दौरान रात को जमकर हंगामा हुआ। रेसार्ट मालिक के कहने पर लाईट बंद किए जाने से नाराज लड़के कुछ देर में अपनी गैंग लेकर लौटे और लाइट बंद करने वालों को डंडे से पीटा। आस-पास खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़े और जान से मारने की धमकी दे निकल भागे हैं। घटना की सूचना पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी मोनू, अभिषेक एवं उनके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शास्त्री चौक, केम्प निवासी रवि रंजन (42 वर्ष) पेप्सी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं। वो पेप्सी कंपनी में 25 जनवरी की रात भिलाई डिस्ट्रीब्यूटर अंकित यादव के गोदाम सुंदर नगर केपीएस स्कूल के पीछे बैठे थे। उसके साथ दीपक शर्मा, अभिलाष पुरोहित, अमित गुप्ता, शिव साहू भी थे। रवि रंजन ने बताया कि उसी परिसर में सेलिब्रेशन प्वाइंट रिसार्ट है। जिसमें पार्टी चल रही थी। रात लगभग सवा 9 बजे कुछ लडके परिसर से बाहर जाकर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज कर रहे थे।
रवि ने रिसार्ट व गोदाम बिल्डिंग के मालिक ललित मोहन को फोन से सूचना दी कि जो लोग रिसार्ट मे पार्टी कर रहे वो रिसार्ट से बाहर निकल कर लडाई कर रहे हैं। ललित मोहन ने वहां की लाईट बंद करने कहा। रवि ने बाहर की लाईट को बंद कर दी। तब वह लडके लाईट क्यो बंद कर दिये कह कर गाली गलौज करने लगे।
रवि रंजन ने उन्हें बताया कि रिसार्ट मालिक ललित मोहन ने हमें लाईट बंद करने बोला है। तब वह लडके वहां से चले गए। कुछ देर बाद वही लडके वापस आए। वो आपस में मोनू और अभिषेक कह कर बोल रहे थे। उनके साथ अन्य साथी भी थे। लड़कों ने रवि लोगों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।
एरिया सेल्स मैनेजर ने पुलिस को बताया कि पहुंचे लड़कों के हाथ मे डंडा व चाकू भी था। रवि साथियों समेत भाग कर गोदाम के बगल मे स्थित आफिस मे घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तब लड़कों ने उनकी बोलेरो पिकअप का कांच तोड़ा, बाहर दीपक शर्मा के बुलेट का वाईजर भी तोड़ दिया। बुलेट में चाबी लगी थी, उसको भी निकाल लिए एवं गोदाम के बाहर लगे बिजली मीटर को भी तोड़ दिए। उसके बाद वह लडके वहा से चले गए। मारपीट से रवि की कनपटी, हाथ, अंकित गुप्ता के माथे, दीपक और अभिलाष के हाथ में चोट आई है।


