दुर्ग

एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज में मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
27-Jan-2026 6:14 PM
एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज में मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

एसपी एसटीएफ त्रिलोक ने किया ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जनवरी।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर  एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के परिसर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। देशभक्ति और उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी एसटीएफ त्रिलोक बंसल उपस्थित हुए, जिन्होंने ध्वजारोहण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि त्रिलोक बंसल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने एसटीएफ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने छत्तीसगढ़ को पूर्णत: नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प को दोहराते हुए नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व विक्रम सम्मान से सम्मानित राजेश चौहान, समाजसेवी विष्णु पाठक, वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा एवं रमेश गुप्ता उपस्थित रहे। राजेश चौहान ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। एस आर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी ने स्वागत भाषण के माध्यम से संविधान की गरिमा और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाई।
संस्थान द्वारा समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें पर्यावरण प्रेमी रोम शंकर, शिक्षाविद डॉ. सुनीता वर्मा और वरिष्ठ पत्रकार शफीक खान शामिल रहे।

समारोह के दौरान 12 से 25 जनवरी तक आयोजित क्रिकेट महासंग्राम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
स्पर्धा में महिला वर्ग भाव्या इलेवन (प्रथम स्थान), पुरुष वर्ग-स्पर्श इलेवन (विजेता)रहे।
अतिथियों ने प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन के खिताब भी प्रदान किए। पूरा परिसर भारत माता की जय और देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा। इस आयोजन ने खेल भावना और राष्ट्रवाद का अनूठा संदेश देते हुए गणतंत्र दिवस के उत्सव को यादगार बना दिया।
 


अन्य पोस्ट