दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 27 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय, सीआईएसएफ भिलाई (उतई) में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्य भुवनेश्वरी रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषण, समूह गान, समूह नृत्य सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
मुख्य अतिथि प्राचार्य भुवनेश्वरी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों का पालन करने और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ अनुशासन, ईमानदारी और नागरिक दायित्वों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं को लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शर्मा और निधि केरकेट्टा ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।


